प्रयागराज

समाधान दिवस के 173 मामलों में मात्र 13 के निस्तारण 160 अवशेष

समाधान दिवस के 173 मामलों में मात्र 13 के निस्तारण 160 अवशेष

कोरांव प्रयागराज। उपजिलाधिकारी अविनाश यादव एवं एसीपी कौंधियारा संतलाल सरोज की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की फरियाद सुनी गई। राजस्व संबंधी मामलों को उपजिलाधिकारी ने तत्काल हल्का लेखपाल को बुलाकर आदेशित किया कि उक्त कार्य वरियता के साथ किया जाए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसील समाधान दिवस में कुछ विभागों के अधिकारी रहे किंतु कुछ गैरहाजिर दिखाई पड़े। समाधान दिवस में कुल 173 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए किंतु निस्तारण मात्र 13 के हुए बाकी 160 अवशेष रहे। जैसा कि बताते चलें कि फरियादियों के समस्याओं के निस्तारण न होने की वजह से उनमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति विश्वास खत्म होता दिखाई पड़ रहा है। कोरांव थाने से संबंधित मामलों को सुनने के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार रहे जो फरियादियों को विश्वास दिलाते देखे गए कि उनके मामलों का समाधान किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्र सिंह यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा, एडीओ पंचायत विवेक मिश्रा, नगर पंचायत अधिकारी बंटी कुमारी, आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।