सावन मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में लगेगी भक्तों की लंबी भीड़

सावन मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में लगेगी भक्तों की लंबी भीड़
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोराव प्रयागराज जैसा की सर्वविदित है सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का पुनीत और पवित्र मास माना जाता है इस महीने में शिवालयों में देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना साथ साथ रुद्राभिषेक अभिषेक महामृत्युंजय का जाप के साथ-साथ पवित्र मंदिरों में शिवालयों में जलाभिषेक के साथ-साथ भाग धतूर मंदार पुष्प अक्षत बिल्लव पत्र कमल के फूल के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा का भी कोराव क्षेत्र के मंदिरों में अनवरत चलता रहता है प्राचीन बेलन नदी के तट पर स्थित सोमनाथ मंदिर में अनवरत पूजा पाठ जप अनुष्ठान साथ-साथ भक्तों के द्वारा बड़े पैमाने पर जलार्पण किया जाता है और यह प्राचीन मंदिर एक सिद्ध पीठ भी है यहां पर 12 महीने श्रद्धालुओं एवं भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है पूजा पाठ के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण भी किया जाता है इसी प्रकार से महुआव गांव स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन शिव मंदिर में सुभाष गांव के आचार्य पंडित ओमप्रकाश शुक्ला जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ के साथ-साथ रुद्राभिषेक अभिषेक और महामृत्युंजय जप का कार्यक्रम भी अनवरत चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय जनता काफी बढ़ चढ़कर कथा श्रवण के साथ-साथ भूत भावन देवाधिदेव देव महादेव को जलाभिषेक करते हुए भूत भावन भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने में मशगुल है और सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं अर्थात भक्तों की काफी भीड़ भी उमड़ेगी और भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा