प्रयागराज

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पथरताल कोरांव प्रयागराज में हनुमान जी की कृपा से उनके श्री चरणों में हनुमत् छाया निर्माण के बाद सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पथरताल कोरांव प्रयागराज में हनुमान जी की कृपा से उनके श्री चरणों में हनुमत् छाया निर्माण के बाद सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके प्रथम चरण में २१०० वर्गफीट के विशाल क्षेत्रफल में आर सी सी का कार्य प्रगति पर है। डस्ट और GSB गिट्टी डालकर धुरमुस से कुटाई करके डस्ट और सीमेंट का भोर्रा डाला जाएगा। उसके बाद फिर से एकबार धुरमुस से कुटाई होगी। उसके बाद RCC की ढलाई होगी।
हनुमानजी की महिमा अपरम्पार है मुझे आश्चर्य है कि हनुमत् छाया निर्माण मे फर्स बनाने की योजना नही थी लेकिन हनुमानजी जी के एक भक्त श्री रूद्र नारायण बाजपेयी उपाध्यक्ष गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज कोरांव प्रयागराज आगे आकर स्वयं पहल किए और इस कार्य को कराने के लिए 51000 / एक्कावन हजार का अपना अंशदान का संकल्प लिया फिर क्या था कार्य प्रारंभ हो गया। यद्यपि इतने विशाल श्रेत्रफल में 125000/ एक लाख पच्चीस हजार की अनुमानित लागत आ रही है। हनुमानजी की कृपा से कुछ भक्त अपना अंशदान देने का संकल्प लिया है। कुछ भक्तों को हनुमान जी महराज प्रेरित करेंगे तो यह भी कार्य पूरा हो जाएगा। हनुमानजी की छत्र छाया में मंगलवार और शनिवार को आने वाले भक्तों को भंडारा करने, रामकथा व अखण्ड रामायण आदि सहित बेटियों की सगाई और दिखाई कार्य के लिए उपयुक्त स्थल विकसित हो रहा है। विशेषकर भीषण गर्मी और वर्षात में दर्शनार्थियों को भंडारा आदि के लिए सुंदर सुविधा उपलब्ध होगा। कुछ दानवीर भक्तो के अंशदान से कई पीढ़ियों को सुविधा प्रदान हो रही है यह सब हनुमानजी की कृपा से ही सम्भव हो पा रहा हैं। अभी भी अवसर है हनुमानजी की सेवा में दिल खोलकर कर इस पुण्य मे सम्मिलित होकर कुछ अंशदान करने की कृपा करे। हनुमानजी सभी भक्तों का कल्याण करे।