प्रयागराज

सीएम योगी ध्यान दें डिप्टी एसपी के ट्रांसफर में भारी अनियमितता

सीएम योगी ध्यान दें डिप्टी एसपी के ट्रांसफर में भारी अनियमितता

प्रयागराज!*उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इंस्पेक्टरों को जो डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति पाए हुए हैं उनके ट्रांसफर में भारी अनियमितता होने की बात सामने आ रही है, जिससे नए डिप्टी एसपी बने पुलिस ऑफिसर्स में काफी आक्रोश है, नियमावली के अनुसार 2वर्ष या उससे कम सर्विस बचने पर गृह जनपद के आस पास ही पोस्टिंग दी जाती है, लेकिन लखनऊ मुख्यालय (सिंग्नेचर बिल्डिंग) से नई तैनाती देने में भारी अनियमितता बरती गई है, यहाँ तक की बलिया जिले के रहने वालों को बरेली जिले में भेजा गया है, बुलंदशहर को आजमगढ़ ऐसे अनेकों पुलिस ऑफिसर का हरेशमेंट हो रहा है, पीएसी को सिविल में सिविल को पीएसी में जबकि सर्विस एक से दो वर्ष ही बची है, कई जाँबाज पुलिस ऑफिसर को पीएसी में भेजा गया, आखिर पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में इतना भ्रष्टाचार क्यों*..?