सुपर आधार केंद्र का उद्दघाटन

सुपर आधार केंद्र का उद्दघाटन
77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान डाकघर प्रयागराज , परिसर में आम जनता को आधार संबंधी बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सुपर आधार केंद्र बनाया गया , जिसका उद्दघाटन श्री गौरव श्रीवास्तव , निदेशक डाक सेवाएं, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज महोदय के कर कमलों द्वारा दिनांक 15.08.2023 को किया गया । उक्त सुपर आधार केंद्र में पांच आधार काउंटर बनाए गए है जिनके पांच आधार ऑपरेटरों द्वारा एक दिन में लगभग 400 से अधिक आधार नवीन पंजीकरण व अद्यतन का कार्य किया जायेगा । आम जनता की समस्याओं को देखते हुए यह सुपर आधार सेंटर बनाया गया है ताकि आम जनता को इधर उधर भटकना न पड़े और जो भी आम जनता आधार से सम्बंधित कार्य के लिए प्रधान डाकघर प्रयागराज आयें उनके आधार में संशोधन एवं नवीन आधार पंजीकरण का कार्य अविलम्ब किया जा सके I उक्त सुपर आधार केंद्र में आधार सुविधाएं सबेरे 0800 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी तथा नवीन आधार पंजीकरण निःशुल्क किया जायेगा ।
उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में श्री अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवर अधीक्षक डाकघर, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज एवं श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव,सीनियर पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर प्रयागराज तथा श्री हिमांशु तिवारी,डिप्टी अधीक्षक डाकघर, मंडलीय कार्यालय प्रयागराज के साथ श्री जे एम पाण्डेय (ए डी द्वितीय) ,श्री तनवीर अहमद ( ए डी प्रथम) भी उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन जन संपर्क निरीक्षक श्री राजेश वर्मा द्वारा किया गया I