प्रयागराज

स्थापना के बाद बदहाली के हालत में कोराव बस स्टेशन

अपने स्थापना के बाद बदहाली के हालत में कोराव बस स्टेशन

कोरांव प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 1964 में कोरांव बस स्टेशन की स्थापना की गई थी उस समय कोराव से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें प्रयागराज से हनुमाना प्रयागराज से नारीबारी लीडियारी खीरी कोरांव मांडा भारतगंज मांडा रोड होते हुए विंध्याचल औराई से बनारस तक सरकारी बसें चला करती थी उसके बाद प्रयागराज से कोराव बड़ोखर से कानपुर तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें चला करती थी परंतु इधर विगत 20 वर्षों से कोरांव क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें गायब सी हो गई है इनके स्थान पर अवैध डग्गामार वाहन प्रयागराज से कोरांव हनुमाना नारीबारी बड़ोखर आदि स्थानों पर चल रही है अवैध डग्गामार वाहन अपनी गाड़ियों में सवारियों को उसी की तरह ठुसती हैं और मनमाना तरीके से किराया भी वसूल करती है और यात्रियों से इन अवैध डग्गामार वाहन स्वामी अधिक किराया भी वसूलते हैं और गाली गलौज पर भी अमादा रहते क्षेत्रीय लोगों ने माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मांग किया है कि अवैध डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर कोरांव क्षेत्र में सरकारी बसें चलाई जाए जिससे यात्रियों को सुगम यातायात के साधन मिल सके और अवैध डग्गामार वाहनों को हतोत्साहित किया जा सके और कोरांव बस स्टेशन के पुराने गौरव पर वापस लाया जा सके जिससे क्षेत्र के गरीब निरीह जनता को सुगम यातायात मिल सके