स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक रहना होगा : पंकज जायसवाल
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुई प्राचार्या, शिक्षिकाएं, कैडेट्स
प्रयागराज । आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत आज स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानवर भी जिस स्थान पर रहते हैं उस जगह को स्वच्छ रखतें हैं, ऐसे में हम इंसानों को स्वच्छता के प्रति खुद को और समाज को सदैव जागरुक करते रहना चाहिए । प्राचार्य प्रो अर्चना पाठक ने सभी को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की विस्तृत सफाई करके सभी गमले का रंग रोगन किया तथा कूड़े कचरे को साफ किया । कार्यक्रम अधिकारी तथा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रंजना त्रिपाठी ने स्वच्छता के फायदे को बताते हुए इसको अपनी आदत में शामिल करने पर जोर दिया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रमों की रुपरेखा बताई।कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ ईभआ , डॉ शशि, डॉ स्मिता नाज़नीन , डॉ चित्रा, लेफ्टिनेंट दीपशिखा, डॉ शिखा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।