प्रयागराज

हर शनिवार की भांति प्राचीन सोमनाथ मंदिर में स्थित बजरंगबली को लगाया सिंदूर का लेप

हर शनिवार की भांति प्राचीन सोमनाथ मंदिर में स्थित बजरंगबली को लगाया सिंदूर का लेप

कोरांव प्रयागराज लगातार विगत कई वर्षों से प्राचीन सोमनाथ मंदिर जो की बेलन नदी के तट पर स्थित है वहीं पर सोमनाथ मंदिर में भगवान बजरंगबली की भव्य प्रतिमा भी स्थापित है वहीं पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पयासी भगवान बजरंगबली को हर शनिवार की भांती इस बार भी शनिवार दिन के शुभ अवसर पर सिंदूर का लेप लगाकर उनके श्री चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया और भूत भावन भोलेनाथ भगवान सोमनाथ के बगल विराजित भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना भी की और भगवान परशुराम का आशीर्वाद ही प्राप्त किया और सब की समाज के कल्याण की कामना भी की और भूत भावन भगवान भोलेनाथ शिवजी से देश और प्रदेश के कल्याण की कामना भी की वर्तमान समय में कोराव क्षेत्र सूखे की चपेट में आ गया है वर्तमान प्रदेश की सरकार सूखाग्रस्त किसानों की समस्या पर ध्यान न देकर अपने मनमर्जी पर उतारू है जिससे इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना भी पड़ेगा