प्रयागराज

होटलों पर गंदगी और मिलावटी पर विभागीय अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

होटलों पर गंदगी और मिलावटी पर विभागीय अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

कोरांव प्रयागराज। आगामी रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर मिठाई की दुकानों पर तरह तरह की मिठाइयां सजती तो देखी ही जाएगी किंतु वह देखने में कुछ रहेगी और खाने में कुछ और। जैसा कि बताते चलें जब रक्षाबंधन, दीपावली व होली जैसे कोई विशेष त्योहार आते हैं तो होटलों पर मिलावटी मिठाइयों का खेल शुरू हो जाया करता है और होटल मालिकों द्वारा कितनी मिठाइयों में हेराफेरी करके ग्राहकों से अच्छी खासी कमाई कर ली जाए यह चाहत बनी रहती है। इसी तरह नगर पंचायत के कुछ होटलों पर इतनी गंदगी का अंबार देखने को मिलता है कि वहां नाश्ता करना तो दूर खड़ा होना भी दुश्वार लगता है। ऐसे कुछ होटलों पर कइयों दिन से बनी मिठाइयां बनी हुई रखी देखी जाती हैं जो ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के अलावा कुछ भी नहीं देखने को मिलता। ऐसे में होटल मालिकों की बात करें तो उनको अपनी चाहे जिस भी तरह की बनी मिठाइयां विक्री कर अच्छी खासी कमाई करने से मतलब है बाकी ग्राहकों के स्वास्थ्य से क्या मतलब। अब बात करें विभागीय अधिकारियों की तो उनको होटलों पर समय समय पर निरीक्षण करने के बजाय कुछ खास खास त्योहारों पर पहुंच कर खानापूर्ति करते देखा जाता है और अच्छी खासी कमाई की जाती है बाकी कार्रवाई के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता।