प्रयागराज

2 महीने से खराब पड़े हैंड पंप नहीं दिया जा रहा है ध्यान

प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

लेडि़यारी कोराव प्रयागराज, के अंतर्गत विकासखंड कोराव के ग्राम पंचायत, किहुनी कला, का संपूर्ण मामला है, प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन दो महीना से खराब पड़े हुए हैंडपंपों ,पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि बस्ती में सड़क के किनारे तकरीबन तीन हैंड पाइप लगे हुए हैं। जिसकी दशा अत्यधिक खराब है, चोर उचक्कों के द्वारा सरकारी हैंड पंप के नट बोल्ट तक खोल लिए जा रहे हैं। लेकिन गांव की जिम्मेदार अफसर मौन बैठे हैं। तथा सरकारी ग्राम पंचायत सचिवालय के सामने लगा हुआ है। लगभग 5 महीने से बंद पड़ा हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी, ग्राम पंचायत प्रधान के सहारे रहती है। लेकिन ग्रामीण वासियों को, शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकार भले ही लाख व्यवस्था बना कर रखें, लेकिन गांव की हकीकत कुछ और ही बयान करती है, ग्रामीणों का कहना है कि यदि, समय से सरकारी हैंड पंप बन जाता तो, शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था, पर ध्यान दिया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे स्वच्छ पेय जल उपलब्ध हो सके,