प्रयागराज

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजा साहब ने किया वृक्षारोपण

प्रयागराज  सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव, प्रयागराज
आज दिनांक 03.07.2023 दिन सोमवार को गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज कोरांव के प्रबन्धक राजा अजेय सिंह एवं प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष श्री रुद्र नारायण बाजपेयी ने विद्यालय के हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम के दोनों परिसर में पारिजात का पौधा लगाया और विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षा सत्र 2023-24 की शुभ कामना एवं गुरुपूर्णिमा की बधाई दी। प्रबन्धक महोदय ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से अनुरोध किया कि सभी लोग कम से कम एक-एक पौधा लगाना सुनिश्चित करें और जिस पौधे को रोपित करें उसके सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें। तभी पौधरोपण का कार्य सफल हो सकता है। प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष श्री रुद्र नारायण बाजपेयी ने गुरु शिष्य परम्परा में गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि सच्चा गुरु ही शिष्य को महान बनाता है। भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी बढ़कर माना गया है और गुरु की तुलना ब्रह्मा, विष्णु और महेश से की गयी है। इसी के साथ प्रबन्धक महोदय ने पठन-पाठन एवं मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया एवं उसकी गुणवत्ता को परखा तथा मध्यान्ह भोजन कार्य की देख-रेख करनेवाले श्री अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी श्री गया प्रसाद तिवारी, श्री विनोद कुशवाहा आदि के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ मो. साबिर अली, पूर्व प्रधान सेमरी राघवेन्द्र सिंह विद्यालय के अध्यापक डॉ कमलेश कुमार, राकेश सिंह,डा0 सन्त लाल डॉ विद्याकान्त तिवारी, राजेश कुमार सिंह, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश कुमार मिश्र, ऋषिकेश कुमार, अखिलेश पाण्डेय, अंग्रेजी माध्यम से बृजेश श्रीवास्तव, गोविन्द नारायण मिश्र, विवेक उपाध्याय, बालमुकुन्द मिश्र और छात्राएं यशस्वी जायसवाल, प्रतिमा वर्मा, संजना शर्मा, श्रेया सिंह, श्रेया मिश्रा और विद्यालय से सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।