प्रयागराज

शिवालयों में भक्तों की लगी लंबी कतारें जलाभिषेक करने को उमड़े श्रद्धालु

शिवालयों में भक्तों की लगी लंबी कतारें जलाभिषेक करने को उमड़े श्रद्धालु

दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज सनातन धर्मावलंबी देवाधिदेव महादेव शिव के स्तुति में लीन हैं रविवार को प्रदोष पड़ने पर शिवालयों एवं घरों में रुद्राभिषेक हुआ और अधिक मास के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें कोरांव तहसील क्षेत्र के समस्त शिवालयों में लगी रही भक्त ओम नमः शिवाय हर हर महादेव और हर हर बम बम के नारे लगा रहे थे इससे शिवालयों का माहौल भक्तिमय हो गया था वही आज अधि मास मलमास पुरुषोत्तम मास का दूसरा सोमवार होने के कारण इसमें पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने के कारण एवं विशकुंभ योग का संयोग होने के कारण उक्त पल को यादगार बनाने के लिए बेलन नदी के तट पर स्थित प्राचीन सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पयासी के द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं में प्रमुख रूप से मंगला प्रसाद मिश्र प्रमोद मिश्र पयासी अरुण कुमार मिश्र मनोरमा देवी सुशील कुमार मिश्र राम कुमार पांडे रमेश पांडे चंद्रमणि मिश्र के साथ-साथ सैकड़ों भक्तों ने जलाभिषेक कर देवाधिदेव महादेव का पूजन अर्चन किया इसी तरीके से नगर पंचायत कोरांव स्थित शिव मंदिर में भी भोर से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने के लिए तांता लगा रहा वहां पर भी लंबी कतारें देखी गई लोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ लाइन में लगकर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पण कर दर्शन पूजन किया इस समय क्षेत्र के समस्त शिवालयों का माहौल भक्तिमय हो गया है इसी प्रकार देवघाट बड़ोखर स्थित शिव मंदिरों में भी भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता जलाभिषेक करने के साथ-साथ पूजन अर्चन करने के लिए लगा रहा और हर श्रद्धालु के जुबान पर ओम नमः शिवाय हर हर महादेव हर हर हर बम बम बम के नारे के साथ समस्त शिवालयों का माहौल भक्तिमय हो गया जलाभिषेक के साथ साथ रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जप के साथ-साथ प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम समस्त शिवालयों में चल रहा है नगर पंचायत कोरांव सचिवालय में आकाश कुमार केसरी उर्फ अक्कू के द्वारा भी प्रसाद वितरण कराया जा रहा है