प्रयागराज

 

सत्यम हत्याकांड के 24 घंटे रहा चक्काजाम, पांच की हुई गिरफ्तारी

 

कोरांव प्रयागराज। सत्यम हत्याकांड के दूसरे दिन भी क्षेत्रीय लोगों का ग़ुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था और चक्का जाम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही। स्थिति गंभीर होने के कारण जिलाधिकारी संजय खत्री एवं कमिश्नर रमित शर्मा खुद मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने का काम किया किंतु कोई भी मानने को तैयार नहीं दिख रहा था। जैसा कि थाना खीरी अंतर्गत क्षेत्र के पुरादत्तू गांव का कक्षा दस का छात्र सत्यम शर्मा पुत्र स्व. मनकामना प्रसाद उम्र लगभग 16 वर्ष की चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर एक विशेष समुदाय के दबंग युवकों द्वारा डंडे व फट्टे से उसकी बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जब लोगों को उक्त घटना के बारे में पता चला तो वह आक्रोशित होकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी हत्यारोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर तत्काल हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग किया। मंगलवार को दूसरे दिन भी जब लोगों का ग़ुस्सा शांत होता नहीं दिखा तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स मौके पर पहुंच मोर्चा संभालने का काम किया। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार दो नामजद समेत पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें पुलिस ने खीरी प्रधान सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और थाना प्रभारी खीरी नवीन सिंह एवं चौकी प्रभारी की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर रमित शर्मा ने तत्काल बर्खास्त कर दिया। इसी के साथ बीते घटना दिन से ही 24 घंटे लगातार खीरी क्षेत्र में डटे जिलाधिकारी संजय खत्री एवं कमिश्नर रमित शर्मा व डीसीपी जमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने आक्रोशित लोगों की सभी मांगे पूरी करने की बात कही।