प्रयागराज

हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश पारित

  • हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश पारित किया है। किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लाठीचार्ज मामले की जांच के 6 सदस्यीय ज्यूडिशियल कमेटी का गठन किया है। जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन मौजूदा जज और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष व बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के एडवोकेट जनरल को ज्यूडिशियल कमेटी में शामिल किया गया है। काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अनुरोध पर चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस एमसी त्रिपाठी की विशेष डिवीजन बेंच ने शनिवार को छुट्टी के दिन इस मामले में सुनवाई करते हुए छः सदस्यीय ज्यूडिशियल कमेटी का गठन किया है।

बार काउंसिल ऑफ यूपी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए विभु रॉय ने बताया कि हमारी तरफ से चीफ जस्टिस को हापुड़ लाठीचार्ज मामले में अब तक क्या कुछ कार्रवाई हुई है। इसको लेकर डीएम और एसपी से स्टेटस रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया गया था। जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज शनिवार को छुट्टी के दिन सुनवाई करते हुए तीन सिटिंग जजों की अगुवाई में छः सदस्यीय ज्यूडिशियल कमेटी का गठन किया। ज्यूडिशियल कमेटी के सामने बार काउंसिल ऑफ यूपी के पदाधिकारी अपनी बात रखेंगे। मामले में अगली सुनवाई पंद्रह सितंबर को होगी। ज्यूडिशियल कमेटी में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस एमके गुप्ता, जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस मोहम्मद फैज आलम खान के अलावा यूपी सरकार के एडवोकेट जनरल, बार काउंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन व इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल होंगे।