प्रयागराज

छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की सुविधा के लिए हो रहा काम यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने एकजुट के पदाधिकारियों से कहा अंकपत्र संशोधन से छात्रों, अभिभावकों को हुई सुविधा : डा हरिप्रकाश

छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की सुविधा के लिए हो रहा काम

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने एकजुट के पदाधिकारियों से कहा

अंकपत्र संशोधन से छात्रों, अभिभावकों को हुई सुविधा : डा हरिप्रकाश

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ, हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल यू पी बोर्ड के सचिव दिब्यकान्त शुक्ला से बोर्ड मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनको कैंप लगाकर लगभग 60,000 छात्रों के अंकपत्र/ प्रमाण पत्र पर जन्मतिथि संशोधन कराने के लिए बधाई दी । एकजुट के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि यूपी बोर्ड के सचिव ने एक अच्छी पहल की है जिसके तहत छात्रों और उनके अभिभावकों को क्षेत्रीय कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ा और उनके जनपद में ही आराम से उनके अंकपत्रों में संशोधन हो गया । उन्होंने कहा कि अन्यथा नाम एवं जन्म तिथि में संशोधन कराने के लिए वर्षा तक अभ्यर्थी बोर्ड का चक्कर लगाते थे फिर भी तरह – तरह की आपत्ति लगाकर बोर्ड में जन्मतिथि का संशोधन नहीं किया जाता था। सचिव की इस पहल के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट उनको बधाई देता है और आशा करता है इसी तरह से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के हित में आगे भी उनके द्वारा निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर एकजुट संगठन के प्रदेश निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ,प्रदेश मंत्री तीरथ राज पटेल , मिथिलेश मौर्य ,विजय यादव ,विनोद यादव, देवराज सिंह सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने एकजुट द्वारा बधाई दिये जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए और सुविधाएं की जाएगी जिसकी बोर्ड में व्यापक स्तर पर तैयारीयां चल रही है।