प्रयागराज

गोपाल विद्यालय में चला सफाई अभियान, प्रधानाचार्य ने किया जागरूक

कोरांव प्रयागराज। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रपिता की उपाधि प्राप्त करने वाले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड कोरांव के सभी कार्यालयों, विद्यालयों के साथ गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं अध्यापको एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. साबिर अली ने कहा कि गांधी जयंती के एक दिन पूर्व एक अक्टूबर को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश में सुबह एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम निश्चित किया गया था। कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए सरकार के दो कार्यक्रम एक कदम स्वच्छता की ओर और स्वच्छता ही सेवा का क्रियान्वयन पूरे देश में किया जा रहा है तथा इसमें समाज के लोगों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाना है। इस दौरान मुख्य रूप से अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, गोविन्द नारायण मिश्र, श्याम नारायण सरोज, विनोद कुशवाहा, ऋषिकेश कुमार, अखिलेश पांडेय, आशुतोष सिंह, अखिलेश पांडेय, रामबाबू, रितेश तिवारी, सुरेश कुमार, राजेश्वरी प्रसाद, अजय कुमार आदि सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं और भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।