खीरी थाना में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

खीरी थाना में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
कोराव प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार,धनतेरस, दीपावली, भइया दूज, छठ पूजा के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, खीरी थाना में, प्रमुख, त्योहार पर शांति व्यवस्था, हेतु खीरी थाना के अतिरिक्त प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक किया गया, तथा क्षेत्र के सम्मानित प्रधान गण, और क्षेत्रिय , जन मानस उपस्थित रहे। शासन के आदेश निर्देश के क्रम में , सभी दुकान में, सीसी कैमरा लगवाएं। तथा व्यापारी पटाखा की दुकान खुले मे न लगाये, और हम सीसी कैमरा के माध्यम से ,बाजार आने-जाने वालों पर, पैनी नजर रखे। यदि कोई व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस करता हो, तो वह तत्काल थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करें, जिससे हम थाने के कांस्टेबल को भेज करके, उनका , सहयोग कर सके। खीरी थाना पुलिस आपकी सेवा में तत्पर रहेगी। हम देखते हैं की दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से, मनाया जाता है, जिसकी निगरानी व्यवस्था करना, पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं का, बड़ा सहयोग होता है। बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक अनुराग, उपनिरीक्षक शिव जी गुप्ता, सहित खीरी थाना के सभी स्टाफ मौजूद रहे।