आंगनबाड़ी केंद्रों पर कब्जा

आंगनबाड़ी केंद्रों पर कब्जा
मिर्जापुर।जिगना थाना क्षेत्र के नरोइयां गांव के नक्कूपुर मजरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बीते सात वर्षों से रिहायशी आवास बना हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन निजी भवन में किया जा रहा है। गांव निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि कच्चा घर जमींदोज हो गया। एक अदद पीएम सीएम आवास के लिए हलकान होना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में आंगनबाड़ी भवन को ही अपना आशियाना बनाकर बाल-बच्चों सहित गुजर-बसर कर रहे हैं। यहां तैनात आंगनबाड़ी सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि गांव निवासी एक महिला अपने पति व तीन बच्चों सहित आंगनबाड़ी केंद्र में रह रही है। ऐसे में किराए के कमरे में केंद्र का संचालन किया जा रहा है। प्रधान अशोक कुमार बिंद ने बताया कि हमारे कार्यकाल के पहले से ही आंगनबाड़ी केंद्र में कब्जा जमा रखा है। खाली करने की बात पर फंसाने की धमकी देती है। मुख्य सेविका कलावती मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में किसी भी तरह से कब्जेदारी अवैध है। वहां तैनात आंगनबाड़ी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।