केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
मिर्जापुर।केंद्रीय राज्य मंत्री व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को कंतिक ग्रामीण नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर एवं विकास खण्ड छानबें के शिवपुर,आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
प्रा.वि. गोसाईपुर के परिसर में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नाराजगी जताई। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने की हिदायत दी तथा एमडीएम में मेन्यू के अनुसार रोटी व सब्ज़ीयुक्त दाल के स्थान पर दाल चावल बनाया गया था। दाल की गुणवत्ता भी संतोषजनक पायी। बच्चों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि माह में बच्चों को फल का वितरण भी किया जा रहा है। विद्यालय में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष प्रथम दृष्टया उपस्थिति कम पाये जाने पर शिक्षण स्टाफ द्वारा बताया गया कि बच्चे प्राईवेट विद्यालयों में भी जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जी ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि किसी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाय। विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर स्टाफ को निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय शिवपुर के निरीक्षण के दौरान एक कक्ष में जाकर कक्षा 02 की छात्र से ब्लैक बोर्ड ककहरा लिखवाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंचायत मंच अनिल सिंह पगड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा, जॉन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह, सेक्टर अध्यक्ष विशंभर पांडे आदि लोग मौजूद रहें।