Mirzapur

ड्रमंडगंज घाट मे चलते ट्रक में लगी आग:जान बचाने को कूदे चालक व खलासी को आई गंभीर चोट, शॉर्ट सर्किट से हादसा

ड्रमंडगंज घाट मे चलते ट्रक में लगी आग:जान बचाने को कूदे चालक व खलासी को आई गंभीर चोट, शॉर्ट सर्किट से हादसा

ड्रमंडगंज से सूरज पाठक संवाददाता की रिपोर्ट

मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार सुबह दस बजे ट्रक में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रक में आग की लपटें उठती देखकर चालक और खलासी जान बचाने के लिए ट्रक से नीचे कूद पड़े, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

आंध्र प्रदेश से पपीता लादकर बिहार जा रहा ट्रक रविवार सुबह दस बजे के करीब जैसे ड्रमंडगंज घाटी के बरम बाबा मंदिर से सौ मीटर आगे बढ़ा तो शाॅर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगी देखकर 35 वर्षीय चालक मजहर अली निवासी सीजगढ़ व 30 वर्षीय खलासी वसीम निवासी सीजगढ़ बरेली ट्रक से नीचे कूद पड़े। ट्रक आगे चल रही ट्रेलर में पीछे से टकराते हुए रूक गया। इसके बाद चालक व खलासी ने ट्रक को बंद करते हुए ट्रक में पत्थर का ओट लगाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के तुरंत बाद पहुंची पीआरवी पुलिस ने थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी ।ट्रक में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।ट्रक में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए एंबुलेंस से घायल चालक व खलासी को अस्पताल भिजवाया। ट्रक में अचानक आग लगी देखकर पीछे से आने वाले वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरने के दौरान शार्ट सर्किट से पपीता लादकर बिहार जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक की आग पर काबू पा लिया गया है। घायल चालक व खलासी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घटना की जानकारी ट्रक मालिक सहित चालक खलासी के परिजनों को दे दी गई है। नेशनल हाईवे पर वाहनों आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है।