Mirzapur

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, मचा कोहराम

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, मचा कोहराम
मिर्जापुर।लालगंज क्षेत्र के पगार गांव में बुधवार दिन में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार दिया। इस पर पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिए। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पगार गांव निवासी लालता प्रसाद व सत्तन के पुत्र सोनू (09) व संदीप (07) बुधवार दिन में दो बजे पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गए थे। लगभग आठ फीट गहरे गड्ढे में दोनों भाई बाल्टी- रस्सी के सहारे नहा रहे थे। गड्ढे से पानी निकालते समय वे फिसलकर गड्ढे में गिर गए। दोनों बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। उधर, दोनों भाई देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। लालता की बेटी गुड्डी गड्ढे के पास पहुंची। दोनों भाइयों के कपड़े गड्ढे के पास देख उसने उनकी तलाश की। उन्हें आवाज दी लेकिन वे दिखाई नहीं दिए।गुड्डी तत्काल भागकर घर पहुंची। उसने सारी बात परिजनों को बताई। परिजनों ने गांव वालों की मदद से पानी भरे गड्ढे में दोनों बच्चों की तलाश की। इस दौरान उनके शव मिले तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए ।