Mirzapur

मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा की शादी की पहली झलक आई सामने, बेहद ही प्यारा लग रहा है नवविवाहित जोड़ा

मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा आज यानी 28 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने बड़े ही रॉयल अंदाज में लखनऊ में शादी की।कपल की फैमली सहित सभी करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स शादी में मौजूद रहे। दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से शादी की है।एसपी संतोष मिश्रा की बारात घोड़े गाजे-बाजे के साथ फुल देसी स्टाइल में लगाई गई। बारात में परिवार समेत पुलिस विभाग के सभी सहकर्मियों ने जमकर डांस किया।पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई शादीआज मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा और उनकी सहगामिनी मीता पाण्डेय हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ लखनऊ में संपन्न हो गई है।शादी में दूल्हे बने मिर्ज़ापुर एसपी संतोष मिश्रा ने धमाकेदार एंट्री की। शादी होने के बाद कपल ने बड़ो का आशीर्वाद लिया।