Mirzapur

मिर्जापुर में बैठक कर कलेक्टर का निर्देश, व्यवहार सकारात्मक रखने को कहा

मिर्जापुर से लीगल एडवाइजर जनार्दन मिश्रा की रिपोर्ट

माता विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में नवरात्रि मेला 22 मार्च को मंगला आरती के साथ आरम्भ होगा। मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रशासनिक भवन में विंध्याचल के होटल, अतिथि भवनों और दुकानदारों के साथ बैठक कर मेला की जानकारी ली। कहा कि जो भी पुराने नियम हैं, वह लागू रहेंगे। प्रसाद और सामान के रेट लिस्ट बनाए गए है उसको सामने रखे।लालच के लिए अपना भविष्य खराब ना करें
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। आपके बात व्यवहार से ही विंध्याचल धाम की छवि और संदेश भक्त लेकर जाएंगे। कुछ रुपयों और थोड़ी सी लालच को लेकर किसी की श्रद्धा पर आघात न करें। थोड़ी सी लालच में आप अपना भविष्य न खराब करें, क्योंकि श्रद्धा भाव से किया गया सेवा कभी जाया नहीं होता। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के स्थलों पर भ्रमण कर चल रही मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया।एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि आप लोगों के लिए मंदिर के अंदर गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए जो रूट निर्धारित किए गए हैं,
एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि आप लोगों के लिए मंदिर के अंदर गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए जो रूट निर्धारित किए गए हैं, उसका ही प्रयोग करें।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि आप लोगों के लिए मंदिर के अंदर गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए जो रूट निर्धारित किए गए हैं, उसका ही प्रयोग करें। अपना परिचय पत्र मन्दिर प्रांगण में लगाए रहें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा, धाम सुरक्षा प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय व श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।