Mirzapur

मिर्जापुर में 22 से 30 तक विंध्य महोत्सव का आयोजन:नवरात्रि मेला में 9 दिन नामी कलाकार देंगे प्रस्तुति, गंगा घाट पर होगी आरती और आतिशबाजी

 

मिर्जापुर लीगल एडवाइजर जनार्दन मिश्रा एडवोकेट की रिपोर्ट

मिर्जापुर में विन्ध्याचल धाम में 22 से 30 मार्च तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि मेला में विन्ध्य महोत्सव का आयोजन रोडवेज परिसर में किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल करेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी प्रथम दिन 22 मार्च को शाम 7 बजे से लोकगीत, भजन सहित विभिन्न विधाओं में गायन प्रस्तुत करेंगी। पद्मश्री एवं पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल की सुपुत्री नम्रता मिश्रा के गणेश वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा।23 को मनीष शर्मा के द्वारा शिव एवं दुर्गा महिमा पर कथक नृत्य, भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। लोकगायक राजेश श्रीवास्तव की टीम भजन, अम्बेडकरनगर की लोक गायिका प्रतिमा यादव की टीम द्वारा भजन लोकगायन, लोक नृत्य, गंगा नृत्य आदि पर आधारित अनेक प्रस्तुति दी जायेगी।24 मार्च को वाराणसी की ममता शर्मा के द्वारा गायन तथा लखनऊ की प्रतिभा मिश्रा द्वारा लोक गायन एवं लोक नृत्य होगा। अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार ऊषा गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा देवी गीत एवं भजन, लोक गायक शिवलाल गुप्ता भजन व कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।25 को लखनऊ की विभू वाजपेयी शिव गंगा, श्रीराम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। जौनपुर निवासी भजन कीर्तन व रामायणी आशीष पाठक का कार्यक्रम होगा। 26 मार्च को वाराणसी के कलाकार डाॅ. शनिय गयावली, डाॅ. सुचरिता गुप्ता, डाॅ. प्रियमवदा टी पौडवाल, डाॅ. सौरभ का गायन होगा।27 को मथुरावासी राष्ट्रपति पुरस्कृत दानी शर्मा व उनकी टीम ब्रज की होली, फूलों की होली, मयूर नृत्य करेगी। प्रसिद्ध गायक विन्ध्याचलवासी रविशंकर शास्त्री का भजन, देवी जागरण होगा। 28 को दानी शर्मा व पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव के नाम मंच होगा। साथ ही लखनऊ के मंजू सिंह का लोक नृत्य होगा।29 को उड़ीसा की भजन गायिका अभिलिप्सा पाण्डा का भजन एवं लोकगायक अमित दूबे की प्रस्तुति होगी। 30 को उर्मिला श्रीवास्तव कजरी, डाॅ. मन्नू यादव, मन्टू मिश्र हसमुख एवं राजस्थान हरिहर बाला का कार्यक्रम होगा। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के द्वारा मंच पर अपनी कला प्रदर्शित की जायेगी। 30 को शाम 6 बजे से दीवान घाट पर महागंगा आरती, नौका दीपोत्सव, आतिशबाजी, भजन सांउड का प्रसारण किया जायेगा।