Mirzapur

मीरजापुर । शुक्रवार को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत भैसोड़ बलाय पहाड़ निवासिनी कविता देवी पत्नी राम सिंगार यादव उम्र करीब-25 वर्ष की अपने कच्चे मकान में लकड़ी की बल्ली(धरन)से फांसी लगा लेने से मृत्यु

मीरजापुर । शुक्रवार को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत भैसोड़ बलाय पहाड़ निवासिनी कविता देवी पत्नी राम सिंगार यादव उम्र करीब-25 वर्ष की अपने कच्चे मकान में लकड़ी की बल्ली(धरन)से फांसी लगा लेने से मृत्यु की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना ड्रमण्डगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लिया गया । परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी वर्ष-2018 में हुई थी जिससे 02 बच्चियां(काव्या उम्र करीब-02 वर्ष व खुशबू उम्र करीब-10 माह) है, मृतका के मायके वाले मौके पर उपस्थित है । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।