विवाहित महिला ने कुएं में कूदकर दी जान

विवाहित महिला ने कुएं में कूदकर दी जान
मिर्जापुर।विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के निफरा गांव में बुधवार की शाम को एक विवाहिता ने कुएं में कूदकर जान दे दी। गांव निवासी संदीप उर्फ हर्ष पांडेय गुजरात के सूरत शहर में अपना काम-धंधा करते हैं। बुधवार की शाम छः बजे घर के ठीक सामने स्थित पुराने कुएं में उनकी पत्नी 30 वर्षीय प्रीति कूद गई। यह देख कर गांव के लोग वहां जुट गए। इसी दौरान दो लोग रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और उसे बाहर निकाल लिया। आनन-फानन में उसे पीएचसी सरोंई लें गए। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। विवाहिता दो बेटियों व एक बेटे की मां थी। परिवार वालों ने बताया कि पति सा माह पहले गुजरात गया था। उसके आने पर शव की अंत्येष्टि क्रिया की जाएगी। मृतका का मायका पड़री थाना क्षेत्र के मसारी गांव में है। कोतवाली प्रभारी अरविंद मिश्रा का कहना है कि महिला कुएं में क्यों कूदी, यह पता नहीं चल पाया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।