
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
आज़ फ्लोरेंस नैटिंगल (मानव सेवा की प्रतिमूर्ति) का जन्म दिन है, जिनका जन्म लंदन में 12 मई 1820 मे हुआ था। जिनके नाम पर दुनिया में अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है।
इस विशेष अवसर पर “स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ” में वरिष्ठ समाज सेविका नीलम प्रसाद तथा डॉक्टर रश्मि सिंह ने अपनी संस्था श्री दशरथ प्रसाद पाल मेमोरियल संस्थान की ओर से 150 नर्सों का सम्मान किया , जिसमे से 30 वरिष्ठ नर्स मैडम को प्रमाण पत्र तथा पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी नर्स सेविका बड़े उत्साह से फ्लोरिस नेटिंगल का जन्म दिन मनाया गया,सबने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उपस्थित व सम्मानित कुछ नर्स थी.. प्रीति, प्रिया, शशि चौरसिया, पूनम, संध्या, रंजना, कल्पना, एलिजाबेथ, प्रियंका, ज्योति, ओनोका पाल, चंद्रिका, माधुरी, अनुपम आदि।