कस्बा कोराव के अंबेडकर नगर मोहल्ले में, लगाए गए नए केवल
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कस्बा कोराव के अंबेडकर नगर मोहल्ले में, लगाए गए नए केवल
कोराव प्रयागराज के अंतर्गत कोरांव तहसील के नगर पंचायत कस्बा कोराव का संपूर्ण मामला सामने आ रहा है, जहां पर विद्युत विभाग के द्वारा, नई , केवल लगाई जा रही है। जहां पर विद्युत विभाग की चोरी रोकने के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। वहीं पर बाहर से आए हुए विद्युत विभाग के कर्मचारी मोहल्ले में लोगों से 200, 400 ,₹500 लेकर के, अवैध कनेक्शन धारकों का तार डीपी में जोड़ा जा रहा है। जो की धन उगाही करने का एक नयास्रोत दिखाई दे रहा है, जबकिे जिसके पास विद्युत कनेक्शन की रसीद हैं, जो गरीब मजदूर सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लिए मीटर लगवाए है। उनके तारों को कर्मचारी अनादर करते चले जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा में जहां पर भी नई लाइन बनाई जा रही है। वहां परअवैध कनेक्शन धारको की, लाइट जोड़ी जा रही है। अवैध कनेक्शन धारकों की बल्ले बल्ले, कनेक्शन धारक परेशान उनसे मांगे जाते हैं सुविधा शुल्क , तथा विद्युत पोल का लगी हुई लाइट तार डीपी में नहीं जोड़ रहे हैं। जिससे सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है। रात में आवारा पशु भी घूमते हैं। वहीं पर विषैला जीव जंतु भी सड़क पर टहलते घूमते नजर आते हैं। जब यह हालात रही तो , तो आगे की स्थिति क्या हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की, इस हरकत से, मोहल्ले के लोगों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है।