प्रयागराज में पकड़ा गया नाबालिग चोरों का सरगना:झूंसी में बंद मकान से की थी पांच लाख की चोरी, सुफियान समेत चार लड़के गिरफ्तार

प्रयागराज शहर के गंगापार झूंसी क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जो नाबालिग लड़कों का गिरोह बनाकर चोरी करता था।
जिससे पुलिस और पब्लिक को उन पर शक ना हो और उसका धंधा चलता रहे। झूंसी पुलिस में गैंग के सरगना और उसके चार नाबालिग सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 22,700 रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया हैं।
महिला को डिलीवरी होने की वजह से परिवार था अस्पताल
गंगापार के झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार गांव निवासी मो. अनीस सऊदी अरब में रहता हैं। उसकी पत्नी और बच्चे यहां पर रहते थे। उसके पत्नी को डिलीवरी हुई है। जिससे जच्चा और बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती है। इसलिए पूरे परिवार के लोग अस्पताल में ही थे।
बीती रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी किए। चोरों ने नकदी समेत करीब पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात, लैपटॉप, कपड़े व अन्य सामान उठा ले गए। चोरों ने घर के अंदर काफी तोड़फोड़ की थी। बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज तोड़ डाले थे। रविवार को सुबह पुलिस को जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सोमवार को पुलिस को चोरी की घटना में शामिल चोरों के बारे में जानकारी हो गई।
झूंसी थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि 12 साल के एक लड़के ने पूरी घटना की पोल खोल दी। शक बस उसे बुलाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह भी चोरी की घटना में शामिल था। उसके आधार पर इस चोरी के सरगना सुफियान पुत्र स्व. मुनौवर निवासी कनिहार, झूंसी को आसनगंज बगिया के निकट पक्की सड़क झूंसी से गिरफ्तार कर लिया गया। सुफियान ने बयान दिया कि उसके साथ चार अन्य लड़के शामिल थे। उन चारों को पकड़ा गया, तो पता चला कि उन चारों नाबालिग है। उन चारों को उम्र 12 साल से लेकर 16 साल के बीच थी।
चोरी गया सामान किया बरामद
सुफियान की निशानदेही पर पुलिस ने अनीस के घर से चोरी किए गए 12 दरवाजे का हैंडल, सोने का हार, माला, दो निकलेस, कान का झाला 4 जोड़ी, अंगुठी व 22700 रुपए व एक मोबाइल बरामद किया गया। उसके साथ चार नाबालिग लड़के भी पकड़े गए है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई योगेंद्र कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पारस सिंह यादव, कांस्टेबल कुलदीप कुमार और रंजीत कुमार शामिल थे।