बच्चों को दी गयी आजादी के महत्व की जानकारियां मेवालाल अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज में हुआ कार्यक्रम
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

बच्चों को दी गयी आजादी के महत्व की जानकारियां
मेवालाल अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज में हुआ कार्यक्रम
प्रयागराज। आजादी के महत्व, राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के उद्देश्य के दृष्टिगत मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज सोरांव के विद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आज मनाया गया।
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न स्थानों जैसे कि गांव के बगीचों खेतों आदि से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लाकर बड़े पात्र में संग्रहीत किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों और शिक्षकों ने लाई गई मिट्टी को हाथ में लेकर पंचप्रण किया।
चारों दिशाओं से प्रतीक के रूप में छात्राओं ने गीत गाते हुए मिट्टी लाकर कलश में समर्पित किया तत्पश्चात शिक्षकों और बच्चों ने कलश में मिट्टी समर्पित किया। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित बच्चों ने ऊंचे सुर में देशभक्ति के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्रों ने चन्द्रयान 3 का मॉडल भी प्रस्तुत कर वैज्ञानिकों तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों को आजादी का महत्व बताया तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बताई। कार्यक्रम में डॉ राम प्रताप,सुचेत शर्मा,डॉ रवींद्र प्रताप,गया प्रसाद,साधना यादव, राजकुमार, वन्दना प्रजापति, डॉ अमर सिंह,रामबहादुर,माहेश्वरी प्रसाद,शैलेन्द्र सिंह पटेल,संजीव शुक्ल,दिनेश शुक्ल,अजय पटेल सहित अन्य लोग थे।