बार एसोसिएशन कोराव के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत
प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोराव प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन कोराव के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में न्यायिक कार्य से विरत रहकर कार्य का बहिष्कार किया और साथी अधिवक्ताओं से धरना प्रदर्शन नारेबाजी का आह्वान किया ज्ञात हो की हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ लाठीचार्ज किया गया था इसके विरोध में बार एसोसिएशन कोराव ने हापुड़ में वकीलों के खिलाफ लाठी चार्ज की निंदा की है कोराव में बार एसोसिएशन संगठन के समस्त अधिवक्ता गण न्यायालय में न्यायिक कार्य से विरत रहकर कार्य बहिष्कार धरना प्रदर्शन नारेबाजी का आह्वान किया था काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया गया हापुड़ में पुलिस द्वारा निर्दोष अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, महिला अधिवक्ताओ के साथ दुर्व्यवहार और अब मनगढ़ंत तरीके से फर्जी मुकदमा पंजीकृत किये जाने । जनपद गाजियाबाद के तहसील में अधिवक्ता मनोज चौधरी की हत्या से उत्पन्न स्थिति के कारण समस्त अधिवक्ताओं व सभ्य समाज में बहुत नाराजगी है तथा सभी अधिवक्ता संघ आंदोलित है। नामित जांच कमेटी से सही व निष्पक्ष जांच की आशा नहीं है।
इस प्रकार की निरंकुश व दुर्व्यवहारपूर्ण कारवाई सभ्य समाज और कानून के राज में स्वीकार्य नहीं है । वर्तमान में कुछ तथाकथित लोक सेवक लगातार अपने कृत्य से सरकार की छवि धूमिल कर रहें हैं । अधिवक्ता हमेशा कानून का सम्मान व पालन करता है तथा समाज का सजग व जागृत प्रहरी भी है ।