Uncategorizedप्रयागराज

रामपुर से डृमण्डगंज तक सडक निर्माण में भयंकर धाधली जाचं कि मांग

क्षेत्रीय जनता ने रास्ट्रीय सडक राज मार्ग मंत्रालय से जांच कराने की मांग किया है जबकि यह सडक राष्ट्रीय राज मार्ग नम्बर 135C है सडक के निर्माण में भी भयंकर धाधली हो रही है

प्रयागराज ब्यूरो चीफ दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोराव प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों रामपुर से डृमण्डगंज सडक निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है रामपुर से कोराव तक दोनों तरफ1.75 मीटर सडक का चौडीकरण किया जा रहा है किन्तु नगर पंचायत कोराव मे मात्र एक मीटर दोनों तरफ से चौडीकरण किया जा रहा है जाम की स्थिति पहले जैसी ही रहने वाली है फिर सडक निर्माण का क्या महत्व है जबकि नगर पंचायत पहले से ही नाली का निर्माण करा चुका है जबतक दोनों तरफ से सडक का चौडीकरण 1.75 मीटर नहीं होता है तो जाम की स्थिति जस कि तस बनी रहेगी क्षेत्रीय जनता ने रास्ट्रीय सडक राज मार्ग मंत्रालय से जांच कराने की मांग किया है जबकि यह सडक राष्ट्रीय राज मार्ग नम्बर 135C है सडक के निर्माण में भी भयंकर धाधली हो रही है जबकि इस सडक को मानकों के अनुसार बनाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है